पटना : खेसारी लाल यादव अपने अश्लील गानों के बल पर भोजपुरी फिल्मों में हीरो बन सकते है। लेकिन सही अर्थों में पत्रकार ही समाज के हीरो है। विलेन बनकर समाज के हीरो पत्रकारों से उलझना बन्द करे खेसारी लाल यादव।
पत्रकारों को जिस प्रकार से भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने धमकी दिया है वह कोई पत्रकार बर्दाश्त नही करेगा। वो अश्लील गाएंगे ,गलत कार्य को अंजाम देंगे तो खबर लिखी जाएगी और कोई खबर को रोक नही सकता।
उक्त बातें सोमवार को नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने एक बयान जारी कर कही है ।
उन्होंने कहा भारत में पत्रकार खबर लिखने और जारी करने के लिए आजाद है।पत्रकार किसी का गुलाम नहीं है। पत्रकार किसी के दबाव या धमकी से रुकने वाला नही।पत्रकारों को धमकी देना और किसी अभिनेता द्वारा गुंडागर्दी करना नही चलेगा।
कोई अभिनेता नेता या कितना भी दबंग व्यक्ति हो गलत करेगा तो खबर हर हाल में लिखी जाएगी। किसी से पूछ कर खबर नही लिखी जाएगी।
वही प्रदेश अध्यक्ष बिहार अबोध ठाकुर ने कहा कि पत्रकार समाज का आंख और कान है। ऐसे में एक अभिनेता द्वारा पत्रकारों को धमकाना निंदनीय है।खेसारी लाल को लगता है कि संविधान से वो बढ़कर है तो वो अपना हाथ पांव मारते रहे।
पत्रकार खबर लिखता रहेगा। किसी पत्रकार पर फर्जी मुकदमा या किसी भी तरीके का प्रताड़ना किया। तो नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ईट से इट बजाने के लिए तैयार है।
उन्होंने प्रदेश के पत्रकारों से आह्वान किया बिना किसी हिचक के खबर लिखे कोई परेशान करे धमकी दे तो संगठन को बताए उसे बख्सा नही जाएगा।
नेशनल जॉर्नलिस्ट एसोसिएशन ने एक निंदा प्रस्ताव पारित किया गया जिसमे कहा गया कि भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव को अपने दिए गए बयान पर सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगना चाहिए।
साथ ही मुख्य संरक्षक डॉ जितेंद्र कुमार सिंह ,राष्ट्रीय प्रधान सलाहकार मुकेश कुमार सिंह,महासचिव संजय कुमार सुमन, सचिव नीरज कुमार सिंह, संगठन सचिव अभिषेक कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद पाठक, संजीव कुमार गुप्ता, संजय विजित्वर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चन्दन कुमार झा, बिहार प्रदेश महिला की अध्यक्षा पूजा मिश्रा समेत सभी पत्रकारों ने खेसारी लाल यादव को अपने दिए गए बयान पर निंदा की है।