वैशाली । सार्क जर्नलिस्ट फोरम बिहार के अध्यक्ष, आम्रपाली कला साहित्य सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण कुमार को भारत-मॉरीशस मैत्री संघ के पुर्नगठन में सचिव जैसे महत्पूर्ण पद का कार्यभार सौप गया है । ज्ञातव्य है कि भारत में मॉरिशस के राजदूत रहे मुखेश्वर चुनी जी की उपस्थिति में 2005 में इस संघ की स्थापना की गई थी ।
स्मरणीय है कि गत 8 जनवरी को मॉरिशस सरकार द्वारा गठित भोजपुरी स्पीकिंग यूनियन की अध्यक्ष एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्कृति संवाहिका डॉ सरिता बुधु, डॉ अनिल सुलभ, वैशाली के शशि भूषण कुमार एवं अन्य गण्यमान्य सदस्यों की उपस्थिति में मैत्री संघ की आम सभा में बैठक में जल्द ही कार्यसमिति के गठन की घोषणा की गई थी।
अब अध्यक्ष ने 35 सदस्यीय नई कार्यसमिति अधिसूचना की है । इस नये समिति में वैशाली जिला के मानवाधिकार टुडे के सम्पादक शशि भूषण कुमार को सचिव जैसे अति महत्वपूर्ण पद सौपा है ।
इसके लिए कुमार को बिहार के कई जिलों के अलावा साउथ एशिया के देश नेपाल से सार्क जर्नलिस्ट फोरम के अध्यक्ष राजु लामा, बांग्लादेश देश से हैलो ढाका के सम्पादक अब्दुर रहमान, दिल्ली से वरिष्ठ पत्रकार डॉ अनिरुद्ध सुधांशु, जम्मू कश्मीर से चर्चित पत्रकार सुमित कुमार ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए ढेर सारी बधाईयाँ दी है।