नई दिल्ली I दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो काॅलेज के ‘राष्ट्रीय सेवा योजना'(एनएसएस) ने ‘उन्नति’ नाम से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय एवं उससे संबद्ध 35 से अधिक महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । छात्रों में त्यौहार जैसा माहौल देखा जा सकता है, कॉलेज को रंग -बिरंगें परिधानों से सजाया गया था । जिन कॉलेजों की टीम में इसमें भाग लिया उन कॉलेजों में श्रीराम काॅलेज ऑफ काॅमर्स, जीसस एंड मैरी, गार्गी कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, हंसराज कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों के प्रतिभागियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कुछ विश्वविद्यालय दिल्ली से बाहर से आए थे जिन्होंने गायन, नुक्कड़ – नाटक, लोकनृत्य, रंगोली, पेंटिंग, जस्ट ए मिनट आदि कार्यक्रम में शिरकत की ।
इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ काॅलेज के प्राचार्य प्रोफेसर विपिन कुमार अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया । उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे राष्ट्र की युवा – पीढ़ी में वह अदम्य साहस और शक्ति है, जिसके बल पर वे समाज में तेजी से बदलाव ला सकते हैं और समरस समाज का निर्माण करते हुए भारत को ‘विश्व-गुरु’ बनने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं । उन्होंने काॅलेज की एनएसएस टीम द्वारा चलाई जा रही ‘किलकारी एक प्रयास’ योजना की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि किस तरह हमारे एनएसएस के स्वयं सेवक बेगमपुर गाँव की झुग्गी-बस्तियों के अल्प सुविधा प्राप्त बच्चों को पढ़ाते हैं और उन्हें सफल बनाने के लिए सदा प्रयत्नशील रहते हैं।काॅलेज के मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन ने बताया कि काॅलेज की एनएसएस टीम प्रत्येक वर्ष इस तरह का दो दिवसीय उत्सव का आयोजन करती है, जिसमें अनेक काॅलेजों की एनएसएस टीम भाग लेती हैं। दो दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम मेले उत्सव की तरह रहता है जिसमें तरह-तरह की झलकियों को यहाँ देखा जा सकता है । उन्होंने बताया कि ‘राष्ट्रीय सेवा योजना’ एक ऐसा महत्वपूर्ण विकल्प है, जिसके द्वारा युवाओं में शिक्षा के साथ-साथ समाज कल्याण की भावना का विकास किया जा सकता है ।
उन्होंने बताया कि हमारे कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की टीम महानगरों में रहने वाले ऐसे छात्र जिनकी पढ़ाई छूट गई है उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर पढ़ाती है, साथ ही उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कैरियर बनाना व प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयार करना है । उन्होंने यह भी बताया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम उन्नत भारत को भी लागू करने के लिए दिल्ली के गांवों को गोद लेगा ताकि उन्हें सक्षम बनाया जा सके और वे देश की मुख्यधारा में आ सकें ऐसी हमारे कॉलेज की परिकल्पना है । इस दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह की संयोजक प्रो. सुभांजलि चोपड़ा के अलावा बड़ी संख्या में शिक्षकों व छात्रों ने भी भाग लिया । इनमें डॉ. नीतू द्विवेदी, डॉ. कल्पिता सोनवाल, डॉ.सीमा, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. प्रदीप सिंह आदि भी उपस्थित थे । काॅलेज की एनएसएस टीम के प्रेसिडेंट अनुराग वर्मा एवं अन्य विद्यार्थी कार्यकर्ताओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई ।